सोनाक्षी सिन्हा दहाड़ में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने की बात…
सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में पुरुष प्रधान फिल्मों को चुना था, जिसमें महिलाओं की भूमिका कुछ खास नहीं थी। सोनाक्षी ने बीते कुछ वर्षों में एक बदलाव किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इसको लेकर बात की है।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने खुलासा किया है कि उन्होंने पहले सहायक भूमिकाएं क्यों चुनीं और उनकी पसंद में क्या बदलाव आया है। एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में सहायक भूमिकाएं कीं हैं, क्योंकि वह बड़ी फिल्में थीं और उन्हें उनमें काम करने का मौका मिला था। ऐसी फिल्मों की दर्शकों के बीच ज्यादा पहुंच थी। इस प्रकार उन फिल्मों ने उन्हें फेमस भी बना दिया। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस ने एक ऐसी फिल्म की जिसमें सारा दारोमदार उन्हीं के कंधे पर था और यह उनके लिए सबसे ज्यादा सेटिस्फाइंग एहसास था। सोनाक्षी ने फिल्म अकीरा में लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने जमकर एक्शन सीन किए थे।
सोनाक्षी ने आगे कहा कि इस तरह की भूमिकाएं निभाने के बाद जो संतुष्टि मिलती है, वह किसी और चीज से मेल नहीं खाती है। इससे उनमें बदलाव आया और इस तरह से उन्होंने भूमिकाएं चुननी शुरू कीं। एक्ट्रेस अब जल्द ही वेब सीरीज दहाड़ में नजर आएंगी, जहां वह एक सख्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी। एक्ट्रेस ने अपने रोल के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि यह अब तक की गई किसी भी भूमिका से काफी अलग है। रीमा कागती और जोया अख्तर ने इस सीरीज को लिखा है। सोनाक्षी ने कहा उन्होंने एक ऐसे कैरेक्टर का निर्माण किया है जो न सिर्फ बेखौफ है, बल्कि एक रोल मॉडल बनने की क्षमता भी रखता है।
वहीं, हाल ही में वेब सीरीज दहाड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान कई सितारों ने शिरकत थी। सोनाक्षी के साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी नजर आईं थी। वहीं, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ विजय वर्मा और गुलशन देवैया नजर आएंगे।
दहाड़ 2023 बर्लिनले फिल्म फेस्टिवल में पेश की जाने वाली पहली सीरीज थी, जिसकी आज से ओटीटी पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है।