हेयर कलर जल्दी फेड होने से बचने के लिए करे ये उपाय…
रायपुर। हम अक्सर इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि हमारी ही गलतियों की वजह से बालों का रंग फीका या फीका पड़ने लगता है। आइए जानते हैं इन रंगों को फीके पड़ने से बचाने के लिए आपको कौन सी गलतियां नहीं दोहरानी चाहिए।
गलत शैम्पू का इस्तेमाल न करें-
जब भी आप अपने बालों को कलर करवाएं तो प्रोफेशनल से पूछें कि अब कौन सा शैम्पू आपके बालों पर सूट करेगा। अक्सर नॉर्मल शैम्पू लगाने से बालों का रंग जल्दी फेड हो जाता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो बालों के रंग को ज्यादा देर तक टिकने नहीं देती हैं. इसे रोकने के लिए आप कलर प्रोटेक्शन शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बालों के रंग को सुरक्षित रखता है।
बालों को गर्म पानी से धोना..
सर्दियों में भले ही गर्म पानी से नहाना जरूरी हो, लेकिन कुछ लोग सामान्य तापमान में भी गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। गर्म पानी के असर से बाल कमजोर हो जाएंगे और बालों का रंग भी जल्दी निखर जाएगा। सर्दियों में सिर धोने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
हीट प्रोटेक्टर के बिना टूल्स को यूज़ करना..
बालों को सुखाने या स्टाइल करने के लिए कई तरह के हीटिंग टूल्स होते हैं, सैलून का खर्च बचाने के लिए लोग अक्सर घर पर हेयर ड्रायर, हेयर आयरन और कई अन्य हीटिंग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर इसमें हीट प्रोटेक्शन नहीं है, तो न केवल आपका बालों को नुकसान पहुंचता है, इससे बालों का रंग भी फीका पड़ने लगता है।