सेवा पखवाड़ा के तहत महावीर गौशाला में सफाई और चारा वितरण

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत जवाहर नगर मंडल की महिला मोर्चा ने मौदहापारा स्थित महावीर गौशाला में सफाई कार्य और गौमाताओं के लिए चारा वितरण किया।
सुबह 9 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सदस्यों ने मंदिर परिसर की सफाई की और गौमाताओं को गुड़, चना, खीरा और हरा चारा वितरित किया। मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल ने जानकारी दी कि यह सेवा पखवाड़ा अभियान पार्टी के 46वें स्थापना दिवस (6 अप्रैल) के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है, जो अगले 15 दिनों तक विभिन्न सेवा कार्यों के रूप में जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सफाई अभियान, स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंदों को स्टेशनरी और मट्ठा वितरण जैसे जनहित कार्यों में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भारती बागल, सेवा पखवाड़ा सह-संयोजक विजय गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष वेणुका शुक्ला, संगीता जैन और प्रणीत जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।