जयपुर में भूकंप के झटके, दशहत में घरों से बाहर निकले लोग
दिल्ली एनसीआर ही नहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भूकंप के झटके लगे हैं। कुछ सेकंड तक भूकंप के झटके लगने से लोग घरों के बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल रहा है। जयपुर में दो बार भूकंप के झटके लगे। पहला झटका 4.6 और दूसरा 6.2 मेग्नीट्यूड का रहा। इससे लोग काफी डर गए और घर से बाहर निकल आए।
भूकंप के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। भूकंप के झटके लगने के बाद शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला लड्डूगोपाल की मूर्ति को लेकर घर से बाहर निकल आई। महिला की ये भक्ति देखकर वहां मौजूद कई लोग हैरान रह गए।