उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, आदि-कैलाश के किए दर्शन, जवानों से मिले
पिथौरागढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। यहां चीन सीमा पर स्थित आदि कैलाश मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पार्वती कुंड के पास बैठकर ध्यान भी लगाया। नीचे देखिए फोटो वीडियो इसके बाद पीएम मोदी पिथौरागढ़ के गुंजी गांव गए और यहां लोगों से मिलें। इसके बाद सेना और आईटीबीपी के जवानों से बात की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मौजूद रहे। अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे शौकियाथल स्थित हेलीपैड। 20 मिनट तक कार्यकर्ताओं से की मुलाकात। 12:02 में जागेश्वर धाम को गाड़ियों के काफिले के साथ हुए रवाना।
चीन व नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेंट विलेज गुंजी में मुट्ठी ताने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी। उत्तराखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स हेंडल पर लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है। “