हमर राज पार्टी ने घोषित किए 20 उम्मीदवारों के नाम , मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष लड़ेंगे चुनाव
रायपुर. हाल ही में बनी नई पार्टी हमर राज ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है. सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि हमर राज पार्टी विधानसभा चुनाव में पहली बार लड़ रही है. पार्टी 90 विधानसभा सीटों में से 50 से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है. हमर राज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के तीसरी लिस्ट में कुल 20 नाम शामिल हैं, जिसमें रामानुजगंज से फेकूराम, सीतापुर से ननकू राम सिंह, जशपुर से शुकरू राम भगत, कुनकुरी से बोधसाय मांझी, लैलूंगा से अजय कुमार पंकज, रायगढ़ से बीएस नागेश, सारंगढ़ से उधो राम कोसले, धरमजयगढ़ से महेंद्र सिदार, मरवाही से प्रताप सिंह भानु, कोटा से ललिता बाई पैकरा, तखतपुर से राम बनवास जगत, अकलतरा से रिषी मरावी, सक्ति से छोटेलाल जगत, चंद्रपुर से तेजराम सिदार, महासमुंद से गणेश ध्रुव, बिलाईगढ़ से फूलकुमारी जांगड़े, सिहावा से जीवराखन लाल मरई, कुरूद से प्रेम सिंह ध्रुव, पाटन से बीएस रावटे, वैशाली नगर से हेमंत कोसरिया को उम्मीदवार बनाया गया है.