घटना टारगेट किलिंग तो भाजपा एनआईए से जांच करा ले: सीएम
रायपुर. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पिछले समय आरोप लगाए कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई. मैंने उस समय कहा था कि एनआईए से जांच करा लें. भीमा मंडावी के केस में तो एनआईए ने जांच की. मोहला मानपुर की घटना अगर टारगेट किलिंग तो एनआईए से जांच करा लें, रोका कौन है, राजनीति न करें. सीएम ने कहा, जैसे ईडी आईटी घूम कर जांच कर रही है, वैसे एनआईए से जांच करा लें. सच सामने आना चाहिए. सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्जा माफ किया था, इसका असर छत्तीसगढ़ के व्यापार में हुआ. किसानों के चेहरे में खुशी है. कर्जमाफी की घोषणा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की ओर से सवाल उठाए जाने पर कहा, अरुण साव का कितना कर्ज माफ हुआ मैं निकलवा देता हूं. अभी कितना होगा उसकी भी जानकारी बता देता हूं.