भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता आज
भारत और अमेरिका के बीच आज टू प्लस टू वार्ता होगी. इसके बाद रक्षा और विदेश मंत्री द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान रक्षा क्षेत्र में सहयोग, रक्षा प्रौद्यौगिकी एवं तकनीक हस्तांतरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि वार्ता के दौरान प्रीडेटर ड्रोन और जीई इंजन सौदे को लेकर भी बात होगी. इनकी कीमतों को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वार्ता के लिए अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. वार्ता में सभी आवश्यक मुद्दों पर प्रगति की लगातार समीक्षा होती है. इसमें चूंकि दोनों देशों के रक्षा एवं विदेश मंत्री होते हैं, इसलिए रक्षा से जुड़े मामलों या द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े अन्य मामलों में तेजी से प्रगति होती है.