निर्वाचन आयोग करे राहुल के खिलाफ कारवाही, लगा रहे प्रधानमंत्री पर बेबुनियादी आरोप
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ देश पर एक भाषा थोपने की इच्छा रखने और सत्तारूढ़ दल संविधान बदल देगा जैसे ह्लनिराधारह्व आरोप लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया.
गांधी पर लगातार झूठ बोलने और आदतन अपराधीह्व होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आयोग से ह्लस्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उनसे सख्ती से निपटनेह्व का आग्रह किया.भाजपा ने ये भी कहा कि गांधी ने कोयंबटूर में अपनी रैली में यह आरोप लगाकर तमिलों और अन्य लोगों के बीच भाषाई और सांस्कृतिक विभाजन पैदा करने की कोशिश भी करी है की प्रधानमंत्री एक ही भाषा के समर्थक है जिसका अर्थ है कि मोदी उनकी भाषा के खिलाफ हैं.