छत्तीसगढ़ : एक नक्सली गिरफ्तार, दो ने किया आत्मसमर्पण
बीजापुर/भुवनेश्वर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया तथा दो अन्य ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया . पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भैरमगढ़ एरिया कमेटी के अंतर्गत दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष पायकू तेलम (38) को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तेलम के ऊपर एक लाख रूपए का इनाम है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेलम को कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेठा गांव के करीब गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सली पायकू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और अन्य मामले दर्ज हैं. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली विच्चेम फरसी (35) और संदीप मोड़ियाम (19) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने राज्य शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सली नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए दिए गए हैं तथा सरकार की नीति के तहत उनका पुनर्वास किया जाएगा.
बीएसएफ ने ओडिशा में माओवादी ठिकाने से गोला-बारूद बरामद किया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ओडिशा के मलकानगिरी जिले के जंगलों में एक माओवादी ठिकाने से आईईडी समेत विस्फोटक सामग्री और कई अन्य चीजें बरामद कीं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बीएसएफ की दूसरी बटालियन के जवानों ने तुलसी डोंगरी आरक्षित वन की तलहटी में बनी एक चट्टान के नीचे से यह सामान बरामद किया.
उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान जवानों ने स्टील के टिफिन में रखे गए लगभग 1.5 किलोग्राम वजनी एक आईआईडी, लगभग 300 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एक सौर प्लेट और तार, आयरन-कटर तथा कुछ अन्य सामान बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने आईईडी को नष्ट कर दिया और सुरक्षाबलों तथा स्थानीय लोगों के लिए संभावित खतरे को बेअसर कर दिया गया. बीएसएफ को ओडिशा में नक्सल रोधी अभियानों के लिए छत्तीसगढ़ से लगती सीमाओं पर तैनात किया गया है.