मुकेश खन्ना आज राजधानी रायपुर में होंगे
छत्तीसगढ़ सहित देशभर में भारतीय जनता पार्टी आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगी। छत्तीसगढ़ पार्टी ने इस दिवस को लेकर खास तैयारी की है। सभी जिलों में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे। राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में भी संगोष्ठी होगी, जिसमें प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा बस्तर और डिप्टी CM अरुण साव कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम की बात करें तो भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। इसके साथ एक्टर मुकेश खन्ना भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।