पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल
नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। रविवार को कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
कैलाश गहलोत ने केजरीवाल द्वारा उपयोग में लिए गए मुख्यमंत्री आवास को ‘शीशमहल’ कहा है। गहलोत ने दिल्ली सरकार के कामकाज पर भी प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने संदेह जताया कि दिल्ली सरकार के इस रवैए से दिल्ली का विकास नहीं हो सकेगा। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत द्वारा उन पर किए गए जुबानी हमले और इस्तीफे पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की।
हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के बारे में पूछे जाने पर कहा, दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक केंद्र सरकार और एक दिल्ली की राज्य सरकार। दोनों सरकारों के पास दिल्ली के संबंध में शक्तियां भी है और संसाधन भी है। केंद्र सरकार के पास तो बहुत पैसा है। दिल्ली सरकार छोटी सी सरकार है, आधी या फिर यूं कहें चौथाई सरकार है। दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल समाज के लिए इतना काम किया है।