कोयला खदान में घुसा पानी: 9 मजदूर फंसे, एक का शव बरामद

गुवाहाटी । असम के दीमा हसाओ जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के बाद, असम-मेघालय बॉर्डर के पास एक सुदूर इलाके उमरंगसो में 300 फीट गहरी अवैध कोयला खदान में सोमवार को पानी भर गया, जिससे नौ मजदूर फंस गए। बुधवार को आर्मी के गोताखारों ने एक मजदूर का शव बरामद किया है।

मजदूरों को बचाने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इंडियन नेवी और NDRF सहित कई एजेंसियां, पानी से लबालब भरी कोयले की खदान में फंसे हुए आठ मजदूरों को बचाने के लिए कैंपेन चला रही है।

नौसेना ने सर्च ऑपरेशन में मदद के लिए स्पेश्लाइज्ड डाइविंग इक्विपमेंट और पानी के अंदर कैमरे लगाए किए हैं। स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने वाली एनडीआरएफ की टीम ने बचावकर्मियों की सुरक्षा के लिए खदान से पानी निकालने और स्ट्रक्चर को मजबूत करने सहित सतही कार्यों में अहम भूमिका निभाई है। तमाम तरह की परेशानियों के बावजूद, सेना, नौसेना और NDRF की टीम लगातार कोशिशें कर रही है। इंडियन नेवी द्वारा पानी के अंदर रिमोट से चलने वाले व्हीकल (ROV) का उपयोग पानी से लबालब खदान की मैपिंग करने में किया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button