दिल्ली चुनाव: CM आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भरा नामांकन
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्यमंत्री और उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की अलका लांबा और आप नेता सोमनाथ भारती आज अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से पर्चा भरेंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। आतिशी ने कहा कि उनका लक्ष्य कालकाजी की जनता की बेहतरी के लिए काम करना है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी राजनीति जनहित के बजाय निजी स्वार्थों पर केंद्रित है।
कालकाजी सीट पर आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। रमेश बिधूड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रभावशाली चेहरा हैं, जबकि अलका लांबा कांग्रेस की जमीनी स्तर की लोकप्रिय नेता मानी जाती हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।