पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 की मौत
जलगांव । महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पचोरा के पारधाड़े स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और घबराहट में ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से आठ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
घटना का विवरण:
मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की अफवाह के बाद पचोरा के पारधाड़े स्टेशन के पास चेन पुलिंग की गई। ट्रेन रुकने से पहले ही घबराए यात्री नीचे कूदने लगे। उसी समय दूसरे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आकर कई यात्री घायल हो गए और आठ लोगों की मौत हो गई।
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में हॉट एक्सल या ब्रेक-बाइंडिंग के कारण चिंगारी उठी थी, जिसे यात्रियों ने आग समझ लिया। अफवाह फैलने से यात्रियों ने घबराहट में ट्रेन रोकने के लिए चेन खींच दी।
घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) भुसावल, रेलवे की मेडिकल टीम, और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य में तेजी लाने के लिए आठ एंबुलेंस और रेलवे की बचाव वैन घटनास्थल पर तैनात की गई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी। नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने कहा, “हम पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं। कलेक्टर, एडिशनल एसपी, और डीआरएम घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है।”
रेलवे और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से राहत कार्य चल रहा है। पुष्पक एक्सप्रेस और कर्नाटक एक्सप्रेस की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है। रेलवे अधिकारी घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।
यह हादसा रेलवे यात्रियों में सुरक्षा जागरूकता की आवश्यकता को रेखांकित करता है। रेलवे अधिकारी यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि अफवाहों से बचें और ट्रेन में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।