पीएम मोदी 24 को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

नई दिल्ली । देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पिछले साल 5 अक्तूबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की गई थी, उसके बाद से देशभर के करोड़ों किसान इस योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, देशभर के करोड़ों किसानों का यह इंतजार कल खत्म हो जाएगा। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में इस योजना की 19वीं किस्त को डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान किसानों के खाते में कुल 22 हजार करोड़ रुपये की धनराशि भेजी जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 18वीं किस्त के समय लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 9.8 करोड़ हो चुकी है।

लाभ प्राप्त कराने के लिए जल्द करें ये काम
वहीं देशभर के करोड़ों किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में इस बार 19वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे।
वे किसान जिन्होंने योजना में अभी तक ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है उनको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ।
अगर आप प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द ये दोनों जरूरी कार्य करा लेने चाहिए।
वहीं जिन किसानों ने योजना में आवेदन करते समय नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर या किसी दूसरी जरूरी डिटेल्स को भरते समय गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है।
इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 6
हजार रुपये की इस वित्तीय मदद को सालाना 3 किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।
अब तक इस योजना की कुल 18 किस्तों को जारी किया जा चुका है।

पीएम किसान योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है।
इसमें आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, भूमि स्वामित्व दस्तावेज, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज शामिल हैं।
इन दस्तावेजों के न होने पर आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।
इस स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button