कांग्रेस ने हड़पी किसानों की जमीन, हाईकोर्ट में खुल गई रॉबर्ट्र वाड्रा की पोल’…
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाड्रा पर लगाया गंभीर आरोप.
रायपुर I बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाड्रा पर गंभीर आरोप लगाए. वाड्रा पर किसानों की जमीन को हड़पने से लेकर जमीन की खरीदारी में फर्जीवाड़े तक के आरोप लगाए.
गौरव भाटिया ने कहा, “जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय किसानों की जमीन हड़पी गई. ये कट्टर पापियों का काम है, कट्टर बेईमान कौन है, वो देश जान गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में रॉबर्ट्र वाड्रा की पोल खुल गई है, क्योंकि किसानों की जमीन के फर्जी अलॉटमेंट कांग्रेस के समय हुए थे.
रॉबर्ड वाड्रा को HC से झटका
बता दें, राजस्थान हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को हाईकोर्ट ने उनके और उनकी मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी. हालांकि, हाईकोर्ट ने मामले के संबंध में रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया.
‘फर्जी नाम से हुआ जमीन का अलॉटमेंट’
बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाए कि जमीन उन लोगों को अलॉट की गई, जो असल में थे ही नहीं. अलॉटमेंट नत्थाराम और हरीराम के नाम हुआ, लेकिन ये लोग ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि ये व्यक्ति थे ही नहीं. इनको किसानों की जमीन दे दी गई. गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में भी अपनी सरकार के समय जमीन घोटाला किया था और किसानों की जमीन हड़प ली थी.
‘रॉबर्ट वाड्रा की पार्टनर हैं उनकी मां’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “मैं न्यायालय का लिखा पढ़ रहा हूं… रॉबर्ट वाड्रा और उनकी माता इस काम में थी, आज चीख चीख कर प्रमाण कह रहे हैं कि तुम पापी परिवार हो और तुमने किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया है.” भाटिया ने कहा कि ये घोटाला 2008 से 2013 के बीच में कांग्रेस की सरकार के समय 125 बीघा सरकारी जमीन का है, लेकिन ये पूरा घोटाला एक हजार बीघा जमीन का है.