पुरी जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी की हत्या से सनसनी
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कड़ी सुरक्षा के बीच हत्या, CCTV में खुला राज
घटना स्थल उस क्षेत्र में आता है जहां रथ यात्रा को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके बावजूद पुजारी की हत्या ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।
CCTV फुटेज में एक व्यक्ति को पुजारी का शव फेंकते हुए देखा गया है। स्थानीय लोगों ने पहचान की है कि वह व्यक्ति पटजोशी है, जो कथित रूप से पुजारी दीक्षित का परिचित था।
पैसे के विवाद में हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पैसे का लेन-देन है। पुजारी दीक्षित ने पटजोशी से अपने पैसे वापस मांगे थे, जिससे गुस्से में आकर पटजोशी ने यह वारदात की। पुलिस ने इस एंगल को भी जांच में शामिल कर लिया है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुरी सिटी DSP प्रशांत कुमार साहू, टाउन थाने के IIC के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
एसपी बोले – व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला व्यक्तिगत रंजिश का लग रहा है। “CCTV फुटेज को जांच में शामिल कर लिया गया है, और असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद स्पष्ट होगा,” उन्होंने कहा।
रथ यात्रा से पहले बड़ी चूक
यह हत्या ऐसे वक्त में हुई है जब पुरी में लाखों श्रद्धालु जुटने वाले हैं और सुरक्षा के पुख्ता दावे किए जा रहे थे। अब इस वारदात ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि जब सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है, तो एक पुजारी की हत्या कैसे हो गई?
पुलिस अब पटजोशी की तलाश में जुट गई है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। प्रशासन के लिए यह मामला न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि रथ यात्रा से पहले सुरक्षा तंत्र की बड़ी परीक्षा भी।