बिहार का जनादेश सुशासन के लिए; अब पश्चिम बंगाल को ‘जंगल राज’ से मुक्ति दिलाएंगे: PM मोदी

नयी दिल्ली. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिले भारी जनादेश की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल से ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकने का शुक्रवार को संकल्प लिया और कहा कि जिस तरह गंगा नदी बिहार से होकर बंगाल में बहती है, उसी तरह इस जीत ने वहां भी भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है.

यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित धन्यवाद समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने अन्य चुनावी राज्यों पर भी नजर रखते हुए कहा कि बिहार में मिली भारी जीत ने केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार किया है.

उन्होंने कहा, ”बिहार की जीत ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके समर्थन से भाजपा इस राज्य में भी ‘जंगल राज’ का खात्मा करेगी.” प्रधानमंत्री ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन ‘गमछा’ लहराकर किया. इस दौरान ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए.

इस मौके पर बिहार के लोगों से जुड़ने के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में, प्रधानमंत्री मोदी ने मिथिला पेंटिंग वाला एक ‘गमछा’ पहना हुआ था और ”छठी मईया की जय” के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया. मोदी ने कहा, ”बिहार की जनता ने इस भारी जीत और अपने अटूट विश्वास के साथ राज्य में गर्दा उड़ा दिया.” उन्होंने बिहार में जीत को सुशासन की राजनीति के लिए जनादेश बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व तथा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत राजग के सभी नेताओं के योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री ने कहा, ”यदि लोग भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार को फिर से चुन रहे हैं, तो यह एक जन-समर्थक, शासन-समर्थक और विकास-समर्थक एजेंडे की स्थापना का प्रतीक है. यह भारतीय राजनीति में एक नये आधार को पेश करता है.” भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है.

मोदी ने कहा, ”आज की जीत एक नयी यात्रा की शुरुआत है. बिहार ने हम पर जो विश्वास जताया है, उसने हमारे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है.” प्रधानमंत्री ने बिहार के मतदाताओं को आश्वासन दिया कि राज्य और भी तेज गति से प्रगति करेगा, नये उद्योग स्थापित होंगे और युवाओं को राज्य के भीतर ही रोजगार मिलेगा.

उन्होंने कहा, ”बिहार में निवेश आएगा और यह निवेश अधिक रोजगार लाएगा. बिहार में पर्यटन का विस्तार होगा और लोग बिहार की नयी ताकत देखेंगे. हमारे तीर्थ स्थलों, आस्था के स्थानों और ऐतिहासिक धरोहरों का कायाकल्प किया जाएगा.” मोदी ने कहा कि इस जीत ने एक नया ”एमवाई – महिला और यूथ” फॉर्मूला दिया है तथा जनता ने ”जंगलराज’ वालों के सांप्रदायिक ”एमवाई फॉर्मूले” को ध्वस्त कर दिया है.

उन्होंने कहा, ”बिहार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि झूठ की हार हुई है और लोगों का विश्वास जीता है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीत से निर्वाचन आयोग पर लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुस्लिम-यादव समर्थन आधार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ पार्टियों ने ”एमवाई-मुस्लिम और यादव-फार्मूला” तैयार किया था, लेकिन आज की जीत ने एक नया ”सकारात्मक एमवाई – महिला और यूथ” फॉर्मूला दिया है.

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज बिहार उन राज्यों में से एक है, जहां युवा आबादी अधिक है और ये युवा सभी धर्मों तथा जातियों से हैं. उनकी इच्छाओं, आकांक्षाओं और सपनों ने ‘जंगल राज’ वाले लोगों के सांप्रदायिक ‘एमवाई’ फॉर्मूले को ध्वस्त कर दिया है.” उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव ने यह भी दिखाया है कि मतदाता, खासकर युवा मतदाता, मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर करने की कवायद को गंभीरता से लेते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं ने भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को जबरदस्त समर्थन दिया है.
मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से हर मतदान केंद्र पर अपने कार्यकर्ताओं की तैनाती करके मतदाता सूची की वर्तमान एसआईआर में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का यह कर्तव्य है कि वे सभी मतदान केंद्रों पर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें तथा मतदाता सूची के शुद्धिकरण में योगदान दें.

नौ राज्यों और तीन केंद्र-शासित प्रदेशों में एसआईआर के दूसरे चरण में अब तक 46.5 करोड़ गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं.
ये राज्य और केंद्र-शासित प्रदेश हैं: छत्तीसगढ., गोवा, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप. इनमें से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे.

मोदी ने निर्वाचन आयोग की भी सराहना की और कहा कि इसने सुनिश्चित किया कि चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हों. उन्होंने राजद के शासनकाल का स्पष्ट रूप से संदर्भ देते हुए याद दिलाया कि कैसे ‘जंगल राज’ के दौरान चुनाव में हिंसा आम बात होती थी. मोदी ने कहा कि नयी सरकार के साथ राजग अब बिहार में 25 साल की ्स्विवणम यात्रा की ओर आगे बढ. रहा है.

उन्होंने कहा, ”बिहार ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि इस महान भूमि पर ‘जंगल राज’ की वापसी फिर कभी नहीं होगी. आज की जीत बिहार की उन बहनों और बेटियों की है, जिन्होंने राजद के शासन के दौरान ‘जंगल राज’ के आतंक को सहन किया.” प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत बिहार के युवाओं की है, जिनका भविष्य कांग्रेस और लाल झंडा लहराने वालों के आतंक के कारण बर्बाद हो गया.
मोदी ने कहा, ”आज का जनादेश विकास की राजनीति और भाई-भतीजावाद की राजनीति की अस्वीकृति के लिए जनादेश है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ”जब मैं ‘जंगल राज’ और ‘कट्टा सरकार’ (तमंचे के जोर पर शासन) के बारे में बोलता था, तो राजद कोई आपत्ति नहीं करती थी. हालांकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो जाती थी. आज, मैं दोहराना चाहता हूं कि ‘कट्टा सरकार’ बिहार में कभी वापसी नहीं करेगी.”

बिहार के लोगों का प्रत्येक वोट मोदी सरकार की घुसपैठ विरोधी नीति में विश्वास का प्रतीक : शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के प्रदर्शन को ”ऐतिहासिक” बताते हुए शुक्रवार को कहा कि लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ”विकास-केंद्रित” राजनीति में अपना भरोसा जताया है. बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 243 में से लगभग 200 सीट पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है जबकि लगभग 95 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और तीन वाम दलों के महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में राजग को मिला भारी जनादेश विकास, महिला सुरक्षा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए उसके कार्यों पर जनता की मुहर है.

शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ”बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है.” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है.

शाह ने कहा, ”इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है.” उन्होंने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने राजग को ऐतिहासिक जनादेश दिया है और यह ”विकास की राजनीति की जीत” है. सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”इस चुनाव में राजग को मिला तीन-चौथाई बहुमत प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरक नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता और सुशासन एवं विकास की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास का प्रमाण है.” भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की जीत को ‘ऐतिहासिक’ बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार की विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास की मुहर है.

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव में राजग को मिला ‘प्रचंड बहुमत’ इस बात का भी प्रमाण है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन के ‘जंगलराज’ और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से नकार दिया और सत्तारू­ढ़ गठबंधन के ‘सुशासन, स्थिरता एवं विकास’ के आयामों को अपनाया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ह्लबिहार में राजग को मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘डबल इंजन’ सरकार की विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की मुहर है.ह्व बिहार के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राजग को ”निर्णायक और अभूतपूर्व” जनादेश देकर, बिहार के लोगों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि विकास, सुशासन और स्थिरता उनकी प्राथमिकताएं हैं.

प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”राजग के लिए यह शानदार जनादेश प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों के लिए लोगों द्वारा एक मजबूत समर्थन है.” प्रधान ने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि बिहार के लोगों ने जंगलराज, जातिवाद, भाई-भतीजावाद और नकारात्मक राजनीति को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है तथा इसके बजाय निरंतर प्रगति और ”विकसित बिहार” का रास्ता चुना है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोगों ने जाति और समुदाय से ऊपर उठकर विकास एवं सुशासन के लिए वोट दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ”यह वोट आशा और विश्वास का है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और (बिहार के) विकास की उनकी गारंटी में विश्वास दिखाया है.” प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शासन के दौरान ”लालू प्रसाद का जंगलराज” और राजग के कार्यकाल के दौरान राज्य में हुए बदलाव को देखा है. उन्होंने चुनाव परिणामों को ”ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने राजग के सुशासन और महिलाओं समेत लोगों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को देखा है.

बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ”उन्हें लालू का जंगलराज भी याद है.” प्रसाद ने कहा, ”लोगों ने मोदी जी, भाजपा और राजग में विश्वास दिखाया है…मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारा बिहार आज विकास के नए पथ पर चलने के लिए तैयार है.” उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास के पथ पर तेजी से आगे ब­ढ़ेगा.

भाजपा सांसद एवं मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने ‘एक्स’ पर कहा, ”राजग बिहार में भारी जीत की ओर ब­ढ़ रहा है.” बलूनी ने बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार की एक वीडियो फुटेज भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राजग राज्य में अपनी अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जीत दर्ज करेगा.

मोदी की इसी वीडियो क्लिप को साझा करते हुए भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘एक्स’ पर भोजपुरी में लिखा, ”बिहार में बंपर जीत हो गईल, जोड़ी मोदी-नीतीश जी के हिट हो गईल”. चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के रुझानों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने उनके नेतृत्व में न केवल अपनी विरासत खो दी है, बल्कि विश्वसनीयता भी खो दी है.

राज्य विधाानसभा चुनाव में राजग के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बिहार के लोगों ने एक बार फिर मोदी की विकास-केंद्रित राजनीति में अपना विश्वास जताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ”लोग भी विकास की इस यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने राजग को चुना है.”

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button