राजद का ‘जंगलराज’ फिर से ना आ जाए, इसके डर से जनसुराज का वोट राजग को ‘शिफ्ट’ हो गया: उदय सिंह


पटना: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ‘‘जंगलराज’’ की आशंका के कारण जनसुराज के मतदाता अंतिम समय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में चले गए।
उदय सिंह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिला भारी बहुमत ‘‘खरीदा हुआ’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव से ठीक पहले राज्य की राजग सरकार ने वोट हासिल करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।’’
उदय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरा ‘वोटर’ (मतदाता) इस डर से कि कहीं जनसुराज को वोट देने से राजद सत्ता में ना आ जाए, आखिरी क्षणों में राजग को वोट दे गया।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि जनादेश से पार्टी को निराशा हुई है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुराज अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच में सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा में तो नहीं लेकिन पूरे राज्य में विपक्ष की भूमिका निभाएगी। उदय सिंह ने यह भी दावा किया कि दिल्ली विस्फोट के बाद सीमांचल क्षेत्र में हुए ध्रुवीकरण की राजनीति का लाभ भी राजग को मिला।





