यूट्यूब के नील मोहन को टाइम ने ‘वर्ष 2025 का सीईओ’ चुना


न्यूयॉर्क. ऑनलाइन वीडियो मंच यूट्यूब के भारतीय मूल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नील मोहन को ‘टाइम’ पत्रिका ने ‘वर्ष 2025 का सीईओ’ चुना है. टाइम पत्रिका ने मोहन के परिचय में लिखा, ”कई मायनों में यूट्यूब वह सांस्कृतिक पोषण बना रहा है, जिस पर दुनिया अब निर्भर होने लगी है. मोहन उस किसान की तरह हैं, जो वे उगाते हैं, वही हम खाते हैं.” टाइम ने मोहन की तारीफ में कहा कि दुनिया में ‘ध्यान बंटाने वाली सबसे शक्तिशाली मशीन’ के पायलट आश्चर्यजनक रूप से शांत हैं.
टाइम ने कहा कि मोहन का पूरा ध्यान सिर्फ यूट्यूब को अच्छी तरह चलाने पर केंद्रित है. भारतीय मूल के मोहन 2023 से ही यूट्यूब के सीईओ हैं. उन्होंने सुसेन वोज्सिकी का स्थान लिया था. इंडियाना के लैफायेट में जन्मे मोहन ने अधिकांश बचपन अमेरिका में बिताया. वह 12 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ लखनऊ चले गए थे.





