गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: आरोपी अजय गुप्ता ने लूथरा बंधुओं पर लगाया दोष, कहा—”मैं तो बस…”


गिरफ्तार आरोपी का पहला बयान: गोवा पुलिस ने नाइट क्लब आग के मामले में सह-मालिक अजय गुप्ता को नई दिल्ली से हिरासत में लिया है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी था। गिरफ्तारी के बाद अजय गुप्ता ने कहा, “मैं तो बस एक साझेदार हूं। मुझे कुछ नहीं पता।”
हादसे का कारण और मौतें
गोवा के रोमियो लेन स्थित बिर्क नाइट क्लब में भीषण आग लगी थी, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई। इनमें 20 स्टाफ सदस्य और 5 पर्यटक थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सिलेंडर विस्फोट की वजह से लगी हो सकती है। चश्मदीदों के बयान से पता चला है कि आग इलेक्ट्रिक पटाखों से भी हो सकती है।
लूथरा बंधु क्यों नहीं हैं सामने?
अग्रेषित रिपोर्ट के अनुसार, आग के तुरंत बाद ही सौरभ और गौरव लूथरा भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे। गोवा पुलिस ने इन दोनों भाइयों को लाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। पुलिस इनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाना चाहती है ताकि इन्हें भारत लाना आसान हो।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में क्लब के मुख्य प्रबंधक राजीव मोदक, विवेक सिंह, बार प्रबंधक राजीव सिंहानिया, गेट प्रबंधक रियांशु ठाकुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही, क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा, आयोजकों और दिल्ली से एक कर्मचारी भरत कोहली को भी गिरफ्तार किया गया है।
जांच का हाल और निलंबन
गोवा सरकार ने इस हादसे के जिम्मेदार तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया है। इनमें से एक पंचायत निदेशक भी शामिल हैं, जिन्होंने 2023 में इस नाइट क्लब को खोलने में मदद की थी। सरकार ने एक जांच पैनल का गठन किया है, जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।





