संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर बहस, जेपी नड्डा वंदे मातरम पर देंगे जवाब


नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 9वां कार्यदिवस है। आज लोकसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा होगी। इससे पहले सदन के नेता जेपी नड्डा ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ पर हुई चर्चा का जवाब देंगे।
कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का ने उठाए चुनाव आयोग पर सवाल
कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उल्का ने कहा है कि जब भी वे चुनाव आयोग के खिलाफ सवाल उठाते हैं, तो सरकार हमेशा उनका बचाव करती है। उल्का ने कहा कि जब हम चुनाव आयोग के खिलाफ कुछ कहते हैं, तो चुनाव आयोग खुद कुछ नहीं कहता, लेकिन भाजपा के प्रवक्ता उनका बचाव करते रहते हैं। हमारे सवाल स्पष्ट हैं और हमने कुछ मुद्दे उठाए हैं जिनके जवाब चाहिए।





