Year Ender 2025: साल खत्म होने से पहले भरें इन 10 भर्तियों के फॉर्म, 41501 सरकारी नौकरियां; जल्द करें आवेदन

Apply for 41,500+ Sarkari Naukri Vacancies: साल 2025 के अंत में एसएससी, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग और टेक्निकल समेत कई विभागों में भर्तियां निकली हुईं हैं। कुल मिलाकर 41,500 से अधिक पदों पर आवेदन का मौका है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अपनी पसंद की नौकरी चुनकर उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. एसएससी कांस्टेबल जीडी के 25487 पदों पर भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के कुल 25,487 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2025 तय की गई है। 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. विशेष सहायक शिक्षक के 3451 पदों पर भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विशेष सहायक शिक्षक के कुल 3451 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी श्रेणी की दिव्यांगता में विशेष शिक्षा में डीएड होना चाहिए। उम्मीदवार का भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से पंजीकरण तथा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2026 है, लेकिन आप अंतिम तिथि का इंतजार न करे, फौरन आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।

3. यूपी पुलिस में 12वीं पास के लिए 1352 पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1352 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए भौतिक विज्ञान (Physics) और गणित (Mathematics) विषयों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स ‘O’ लेवल का प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 है।

4. यूपी लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से चालू है। आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है।

5. यूपी पुलिस एसआई-एएसआई के 537 पद
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और एएसआई (लेखा) के कुल 537 पदों पर भर्ती निकाली है। स्नातक पास उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।

6. पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पॉलिटेक्निक लेक्चरर भर्ती 2025–26 के तहत 513 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती इंजीनियरिंग, तकनीकी, वास्तुकला और गैर-इंजीनियरिंग विषयों में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है, जबकि आवेदन में सुधार के लिए 9 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है।

7. बीएसएफ में 10वीं पास खिलाडियों के लिए भर्ती
बीएसएफ ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत कुल 549 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2025 से शुरू है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर केवल 10वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है। ऐसे खिलाड़ी, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट रहे हैं।

8. डीएसएसएसबी में 714 एमटीएस पदों पर भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में 714 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। प्रारंभिक वेतन 18,000 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 56,900 रुपये तक हो सकता है।

9. बैंक ऑफ इंडिया में स्नातक उम्मीदवारों के लिए भर्ती
बैंक ऑफ इंडिया ने 514 क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताएं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 है।

10. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 390 पदों पर भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 390 से अधिक गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 रात 11:55 बजे तक केवल आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button