शबरिमला सोना चोरी मामला: टीडीबी की पूर्व सचिव एसआईटी के समक्ष पेश


तिरुवनंतपुरम: त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) की पूर्व सचिव एस जयश्री शबरिमला सोना चोरी होने के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष बृहस्पतिवार को पेश हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जयश्री सोने की चोरी से संबंधित मामले में चौथी आरोपी हैं और 2019 में टीडीबी की सचिव बनी थीं।
जयश्री का गुर्दे संबंधी बीमारी का इलाज किया जा रहा है जिसे देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने पिछले माह उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी। एसआईटी के अनुसार न्यायालय ने जयश्री को आठ और नौ जनवरी को पूछताछ के लिए जांच दल के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि जयश्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह एसआईटी कार्यालय पहुंचीं। जयश्री पर आरोप है कि उनके आदेश पर द्वारपालक मूर्तियों की सोने की परत चढ़ी तांबे की प्लेटें 2019 में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को दोबारा परत चढ़ाने के लिए सौंपी गई थीं।
हालांकि, केरल उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिकाओं में, जयश्री ने दावा किया कि उन्होंने बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर आदेश जारी किया था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कोई स्वतंत्र निर्णय नहीं लिया बल्कि बोर्ड के निर्देशों के अनुसार कार्य किया था।





