भारत-यूरोपीय संघ के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, आज ऐतिहासिक समझौते का एलान संभव


नई दिल्ली: यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत और यूरोपीय संघके बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के साथ भारत और यूरोप ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि भारत और यूरोप के बीच मदर ऑफ ऑल डील्स संपन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के जरिए दो अरब लोगों के लिए एक विशाल मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण हुआ है, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में भारत और यूरोपीय संघ अपने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेंगे।
भारत और यूरोपीय संघ के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने पर चर्चा
भारत-ईयू ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से रक्षा क्षेत्र में सप्लाई चेन के एकीकरण के तरीकों पर चर्चा की है। यह मुद्दा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूरोपीय संघ की विदेश व सुरक्षा मामलों की प्रमुख काजा कालास के बीच हुई बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि बैठक में द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें भरोसेमंद रक्षा इकोसिस्टम के निर्माण और भविष्य के लिए तैयार क्षमताओं के विकास के लिए सप्लाई चेन को जोड़ने के अवसरों पर चर्चा शामिल रही।





