कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष के 100 दिन: सेवा, स्वच्छता और समर्पण की नई इबारत

कवर्धा । कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपलब्धियों की रिपोर्ट जनता के सामने रखी। इस मौके पर ‘100 दिन – मेहनत 100 प्रतिशत’ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। चंद्रवंशी ने इसे जनता के प्रति पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रतीक बताया।

100 दिन, 100 प्रतिशत समर्पण
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष चंद्रवंशी ने कहा, “इन 100 दिनों में हमने पूरे समर्पण के साथ शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।” सफाई व्यवस्था, नाली सफाई, सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट मरम्मत जैसे बुनियादी कार्यों पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक रविवार को तालाबों की सफाई का जनसहभागिता अभियान शुरू किया गया है।

प्रमुख निर्माण कार्यों की जानकारी
चंद्रवंशी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का विवरण साझा किया, जिनमें शामिल हैं:
करपात्री स्कूल के सामने हनुमंत वाटिका
नगर पालिका कार्यालय के सामने चौपाटी
फूड पार्क, वन विभाग कार्यलय के पास
शिवाजी चौक और अटल परिसर का निर्माण
वॉकिंग ट्रैक: करपात्री स्कूल से पीजी कॉलेज तक
पालिका बाजार (पुराना नगर पालिका भवन)
घोठिया रोड का चौड़ीकरण
रायपुर-बिलासपुर मार्ग का सड़कीकरण
वार्ड 25 और 26 के लिए पानी टंकी का निर्माण

ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ
अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडे के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे विकास कार्यों को गति मिल रही है।

विकास पुस्तिका का विमोचन
शहर विकास पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भाजपा नेताओं व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया गया। यह पुस्तिका नगर के सभी वार्डों में हुए कार्यों, भविष्य की योजनाओं, नागरिक सुविधाओं और स्वच्छता अभियान की विस्तृत जानकारी देती है।

जनता की भागीदारी से आगे बढ़ता कवर्धा
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा, “नगर पालिका केवल एक प्रशासनिक इकाई नहीं, यह जनता की साझेदारी से चलने वाला तंत्र है। शहर के विकास में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। हमारा संकल्प है – सेवा, स्वच्छता और समर्पण के साथ एक विकसित कवर्धा का निर्माण।”

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में कवर्धा नगर पालिका ने पहले 100 दिनों में पारदर्शिता, जनसहभागिता और विकास को प्राथमिकता दी है। आने वाले समय में यह रफ्तार और तेज़ होने की उम्मीद है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button