इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया सब वैरिएंट XBB. 1 बढ़ी दहशत…
रायपुर:-चीन में कहर बरपाने के बाद ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एक्सबीबी. 1 (XBB. 1) की इंदौर में भी उपस्थिति दर्ज की गई है। यहां एक 55 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई है। शहर में पिछले दिनों कोरोना के 6 मरीज मिले हैं और इनमें से 1 महिला को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था। महिला में 2 दिन पहले ही एक्सबीबी. 1 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
अरबिंदो अस्पताल के डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि एक्सबीबी. 1 कोरोना का एक नया वैरिएंट है, जो कि कोरोना के 2 वैरिएंट मिलने के बाद बना है और यह वैरिएंट अन्य की तुलना में 140 गुना अधिक संक्रमण फैलाता है। यह वायरस शरीर में प्रवेश करने के पहले कोशिका के प्रोटीन पर असर करता है, जो संक्रमण की पहली स्टेज है। इस वायरस की कोशिकाओं से चिपकने की क्षमता बाकी वैरिएंट से ज्यादा है, इस वजह से यह ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है। यह वैक्सीन से मिली एंटीबॉडी या प्राकृतिक रूप से बनी एंटीबॉडी को भी बेअसर करने की क्षमता करता है।
भारत में क्या है स्थिति:-
भारत में कोरोना के 63% मामले ओमिक्रोन के हैं और फिलहाल कोरोना का XBB.1.5 वेरिएंट नई परेशानी बन रहा है। ये XBB का सब-वेरिएंट है जो BA.2.75 और BA.2.10.1 से मिलकर बना है। वैसे ये पिछले 6 महीने से भारत में है और भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस भी 3 हज़ार से कम ही हैं।
सतर्कता बरत रही सरकार :-
संक्रमण के बढ़ने की आशंका कम होने के बावजूद सरकार ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके मार्च 2023 तक ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, नेबुलाइज़र, डिजिटल थर्मोमीटर और ग्लूकोमीटर के दाम ना बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा लिक्विड ऑक्सीजन के दाम भी नहीं बढ़ाए जाएंगे। इन सामानों के निर्माताओं के मुताबिक, भारत में फिलहाल कोरोना को लेकर तैयारी पूरी है। भारत में दवाओं, मास्क आदि का भी स्टॉक पर्याप्त मात्रा में है। उदाहरण के लिए इस वक्त देश में 2.33 करोड़ एन 95 मास्क तैयार हैं।