विमान में बम होने की खबर से मचा हड़कंप, जामनगर एयरपोर्ट में हुई इमरजेंसी लैंडिंग…

रायपुर। मास्को से गोवा जा रहे एक विमान की जामनगर हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। एक विमान में बम की खबर से हंगामे की चिंगारी उठी जिससे विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि एटीसी को एक बम वाला मेल मिला था,

उस मेल से सभी हाई अलर्ट पर चले गए और पायलट को तुरंत सूचना दी गई। उसके बाद गोवा जाने वाला विमान तुरंत गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरा। अभी के लिए जामनगर एयरपोर्ट पर कलेक्टर पुलिस समेत बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड भी पहुंच गया है.
विमान की तलाशी ली जा रही है, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. विमान में 200 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। बम की यह टिप कहां से आई, किसने दी, यह अफवाह थी या सच, एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं। आजतक से बात करते हुए जामनगर के एसपी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. यह बताया गया कि विमान में एक बम होने की सूचना मिली थी  जिसने विमान को आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए मजबूर किया।

सभी यात्री एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। विमान लगभग रात 10:00 बजे एयरपोर्ट में उतरा। दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। यह घटना शाम 7:53 बजे हुई। डीजीसीए के सूत्रों का कहना है कि विस्तारा ए320 फ्लाइट के ग्रीन हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से विमान एयर टर्न बैक में फंस गया था। विमान सुबह 8:19 बजे सुरक्षित उतरा। कुछ दिन पहले एयर इंडिया की फ्लाइट AI143 (दिल्ली-पेरिस) की भी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। बताया गया कि विमान के फ्लैप में दिक्कत थी, इसी वजह से फौरन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button