क्या है RVM, जिसे लेकर EVM की तरह ही गढ़ी जा रही हैं थ्योरी…
रिमोट वोटिंग मशीन: चुनाव आयोग का कहना है कि रिमोट वोटिंग मशीन अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर रहने वाले मतदाताओं को बड़ी संख्या में वोट करने के लिए प्रेरित करेगी.
किसी भी चुनाव में कई मतदाता ऐसे होते हैं जो रोजगार सहित कई कारणों से मतदान नहीं कर पाते हैं।
क्या राज्य के बाहर के मतदाताओं के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का कोई तरीका हो सकता है?
दरअसल चुनाव आयोग ऐसे वोटरों के लिए रिमोट वोटिंग मशीन (आरवीएम) का तोहफा लेकर आएगा जो काम जैसे कई कारणों से देश के किसी भी हिस्से में हैं या घर से दूर हैं।
निर्वाचन आयोग ने आज (16 जनवरी) देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के सामने रिमोट वोटिंग मशीन (आरवीएम) का प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के मुताबिक,चुनाव आयोग रिमोट वोटिंग मशीन को लेकर राजनीतिक दलों से चर्चा करेगा. साथ ही 31 जनवरी, 2023 तक आरवीएम से जुड़े मामलों पर लिखित में अपने विचार व्यक्त करने को कहा।
हालांकि कई राजनीतिक दलों ने आरवीएम के साथ-साथ ईवीएम पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
रिमोट वोटिंग मशीन क्या है?
रिमोट वोटिंग मशीन यानी आरवीएम के बारे में पहली जानकारी पिछले साल 29 दिसंबर को सामने आई थी। चुनाव आयोग ने यह कहकर इसकी व्याख्या की कि घरेलू प्रवासी,
यानी अपने गृह राज्य से बाहर रहने वाले मतदाता भी आरवीएम के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि मतदाता का जन्म कानपुर में हुआ है और वह किसी कारण से दूसरे राज्य या स्थान पर रहता है।
इस स्थिति में यह मतदाता मतदान नहीं कर सकता है। आरवीएम की मदद से ऐसे मतदाताओं को भी वोट देने का अधिकार मिलेगा। ईवीएम की तरह, आरवीएम को किसी भी प्रकार के इंटरनेट या कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है।