भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी की सुरक्षा में बड़ी चूक !
रायपुर। पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा खोने का मामला सामने आया. इस दौरान एक शख्स उनके पास गया और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने उस व्यक्ति को वहाँ से हटा लिया और उसे अपने साथ ले गए। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी ने अपना यात्रा जारी रखा।
इससे पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए आरोप लगाया था कि इसमें चूक हुई है. पार्टी ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। केंद्र और सुरक्षा बलों ने यह कहते हुए जवाब दिया कि राहुल ने खुद 2020 के बाद से 100 से अधिक बार अपने सुरक्षा कवच का उल्लंघन किया है। राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी का सुरक्षा कवच है, जिसका मतलब है कि आठ से नौ कमांडो 24×7 उनकी रक्षा करते हैं।
पंजाब के बाद राहुल गांधी यात्रा को जम्मू-कश्मीर ले जाएंगे जहां इस यात्रा का समापन होगा. यह 25 जनवरी को जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा और दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते श्रीनगर में प्रवेश करेगा।