रिषभ पंत ने बनाया छक्कों का रिकार्ड।
पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने 45 गेंद पर 46 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके जमाने में सफल रहे. पंत को स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया औऱ बोल्ड करके पवेलियन भेजा. आउट होने से पहले पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे किए तो वहीं एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कमाल का रहा. दरअसल, पंत अब भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने टेस्ट में अपने 50 छक्के 54वें पारी में पूरे किए. वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं. अफरीदी ने 46 टेस्ट पारी में ही 50 छक्के पूरे कर लिए थे. रोहित शर्मा ने टेस्ट में 50 छक्के 51वें पारी में पूरे किए थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के:
#शाहिद अफरीदी – 46
#रोहित शर्मा – 51
#ऋषभ पंत – 54*
#टिम साउदी – 60
# फ्लिंटॉफ – 71
वहीं, पंत भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले सूची में 8वें नंबर पर आ गए हैं. भारत की र से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का सहवाग ने लगाए हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 90 छक्के लगाए थे. धोनी ने टेस्ट करियर में 78 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा सचिन ने 69 छक्के, रोहित ने 64 छक्के, कपिल देव ने 61 छक्के, सौरव गांगुली ने 57 छक्के और जडेजा ने 55 छक्के अपने टेस्ट करियर में अबतक लगाए हैं.