बुधवार 5 अप्रैल 2023: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
मेष– धार्मिक कार्यो में लगन व निष्ठा बनी रहेगी. यात्रा देशाटन में सामान का पूरा ध्यान रखें. व्यर्थ के कार्यो में धन का अपव्यय होगा.
वृषभ– पारिवारिक कार्य फलीभूत होंगे. मनोरंजन पर व्यय होगा. भूमि भवन मकानादि की समस्या हल होगी. निर्माण के कार्यो पर विचार होगा.
मिथुन– दाम्पत्य जीवन आनन्दमय रहेगा. आपसी व्यक्ति सहयोग करेंगे. अतिथि आगमन का योग है.कामकाज में उन्नति के योग है.
कर्क– आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. व्यसन से बचने का प्रयास करें. संतान के कार्यो की प्रशंसा होगी. आय का नया मार्ग सामने आयेगा.
सिंह– किसी बडे़ सदस्य का सहयोग रहेगा. पत्राचार करते समय सावधानी रखें. निजी पुरूषार्थ का लाभ प्राप्त होगा. मनोरंजक यात्रा होगी.
कन्या- आर्थिक कार्य बनने का योग है. पारिवारिक कार्य में गति आयेगी. स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है. मित्रता उपयोगी रहेगी.
तुला– धार्मिक योजनाओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिन्ता रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा. आशा से अधिक सफलता मिलेगी.
वृश्चिक– व्यर्थ के विवाद से बचें. नवीन संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. भूमि भवन के कार्यो पर विचार होगा.
धनु– भय एवं चिन्ता दूर होगी. स्वास्थ्य में अनुकूलता रहेगी. व्यापार व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. आशा के अनुकूल लाभ मिलेगा.
मकर– अनचाहे स्थान की यात्रा होगी. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. छोटी मोटी बातों पर चिन्ता रहेगी. शुभ संदेश प्राप्त होने का योग है.
कुम्भ- उपहार तथा सम्मान मिलेगा. व्यवहारिक क्षमता से बिगडे़ कामकाज बनेंगे. वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. मित्र मिलन होगा.
मीन– किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक चिन्ता रहेगी . अधिकारी वर्ग से विवाद पराक्रम बढे़गा. जोखिम से सतर्क रहें.
आज जन्म लिए बालक का फल
आज जन्म लिया बालक चतुर, बुद्धिमान, व्यवहारकुशल, आशावान, अनुशासनप्रिय, स्पष्टवादी होगा. निर्णय करने की क्षमता इनमंे अधिक होती है. अपने कार्य के प्रति सदैव सजग रहेगा. नेतृत्व प्रधान होगा. माता पिता के प्रति श्रद्धा रखने वाला होगा.
आज का पंचांग
रा.मि. 15 संवत् 2080 चैत्र शुक्ल चर्तुदशी बुधवासरे दिन 8/55, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रे दिन 11/10, ध्रुव योगे रात 3/14, वणिज करणे सू.उ. 5/49, सू.अ. 6/11, चन्द्रचार कन्या, पर्व- पूर्णिमा व्रत, शु.रा. 6,8,9,12,1,4 अ.रा. 7,10,11,2,3,5 शुभांक- 8,0,5.
आज जिनका जन्मजिन है उनका आगामी वर्ष
वर्ष के प्रारंभ में राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी. नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा. वर्ष के मध्य में तीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. राज्य सम्मान मिलेगा. प्रभाव में वृद्धि होगी. वर्ष के अन्त में पारिवारिक चिन्ता से मन खिन्न रहेगा. कार्यक्षेत्र में आकस्मिक रूकावटें आयेंगी. धन संकट का सामना करना पडेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को राज्य सम्मान मिलेगा. प्रभाव में वृद्धि होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को तीर्थ यात्रा या धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक चिन्ता से मन विचलित रहेगा. मकर और कुंुभ राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक संकटों का सामना करना पडेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अपनी योजनायें गुप्त रखकर कार्य करना हितकर रहेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को अपनी कार्यक्षमता से कार्य करना हितकर रहेगा.
व्यापार भविष्य
चैत्र शुक्ल चर्तुदशी को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से अलसी, सरसों, गेहॅू, जौ, चना, चांवल, मॅूग, मोठ, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. नारियल, दाख, सुपारी, मोला, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. रूई, कपास, बिनौला, वायदा, विचार आज श्रेष्ठ रहेगा. भाग्यांक 5756 है.