LPG Cylinder Price : उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 500 में मिलने जा रहा गैस सिलेंडर, जानिए डिटेल, कैसे
नई दिल्ली, 5 अप्रैल। इन इन दिनों आम लोगों को राज्य व केन्द्र सरकारों द्वारा आर्थिक राहत देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि ये सब चुनावी हथकंडा मात्र है। राजनेता वोट बैंक के चलते नई नई घोषणाएं व राहत पैकेज शुरु कर रहे हैं। अब जिस राहत पैकेज की बात कर रहे हैं।
वह रसोई गैस…देश में रसोई की कीमत किसी से छिपी नहीं (LPG Cylinder Price) है। ऐसे में कई जगह से ऐसी खबरें आ रही है। जहां सस्ती दर पर रसोई गैस उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका फायदा घर बैठे उठाया जा सकता है। बढ़ते रसोई गैस कीमतों के बीच ग्रामीण पुन: प्राकृतिक संसाधनों की ओर लौट रहे हैं। और लकड़ी से खाना बनाना शुरु कर रहे हैं। अगर आप भी एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती दरों से परेशान हैं तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है।
हम आपको एक ऐसा तरीके के बारे में बताने जा रहे (LPG Cylinder Price) हैं। जिससे आपके पैसों की बचत होगी। हम आपको एक एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हैं, जिससे आप मात्र 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर की खरीद सकेंगे।
हाल में सरकार ने आर्थिक सहयोग पहुंचाने बड़ा ऐलान किया गया है। जिसके बाद से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। अगर आप गरीबी रेखा की श्रेणी में आते हैं तो फिर आराम से 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकते (LPG Cylinder Price) हैं।
दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार ने अपने बजट भाषण में गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर देने का दावा किया है। जिसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है। इस हिसाब से गरीबों को करीब 600 रुपये सस्ते में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है। सरकार हर साल 12 सिलेंडर 500 रुपये की छूट पर देने जा रही है।