ऐसी राजनीति देखी नहीं कहीं…! बीजेपी ज्वाइन किया था इसलिए दंडवत कर किया प्रायश्चित फिर TMC में हुई शामिल
कोलकाता, 8 अप्रैल। Woman Bowing in kolkata : पश्चिम बंगाल में आदिवासी महिलाओं के पहले एक किलोमीटर तक दंडवत करने और फिर टीएमसी ज्वाइन करने का एक वीडियो सामने आया है। इस घटनाक्रम ने पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान ला दिया है।
तीन महिलाओं का दंडवत करते हुए एक वीडियो सामने आया है। उधर, बीजेपी का आरोप है कि तीनों महिलाओं को एक किलोमीटर तक दंडवत इसलिए कराया गया क्योंकि पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी। अब वे बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए हैं। इस पूरे मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना पश्चिम बंगाल के बालुरघाट के तपन की बताई जा रही है। यहां तीन महिलाओं ने करीब एक किलोमीटर तक पूजा-अर्चना की, दंडवत किया, इसके बाद टीएमसी में शामिल हो गईं। बीच सड़क पर पूजा करती महिलाओं को देख हर कोई हैरान रह गया। बीजेपी का आरोप
इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। उन्होंने ट्विटर पर इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तपन निवासी मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू कल भाजपा में शामिल हो गईं। ये एसटी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। आज टीएमसी के गुंडों ने उन्हें टीएमसी में वापस जाने के लिए मजबूर किया और दंडवत परिक्रमा करने की बात कहकर सजा दी।