शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश में हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया
भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राम्हण समुदाय को साधा है. उन्होंने 22 अप्रैल को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने परशुराम जयंती के कार्यक्रम में कहा कि ब्राह्मणों के कल्याण के लिए ब्राह्मण बोर्ड का गठन किया जाएगा. यह बोर्ड ब्राह्मणों के हितों और कल्याण के लिए काम करेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाता है. मंदिर की जमीनों को नीलाम करने के अधिकार मंदिर के पुजारियों को दिए जाएंगे. निजी मंदिर जिनमें ट्रस्ट बना है उन सबके पुजारियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा. पुजारियों के मानदेय के लिए नियम बनाए जाएंगे.