महंगा होगा गुटखा, पान मसाला पर लगेगा एक्स्ट्रा टैक्स ! GST काउंसिल की बैठक में मंथन संभव..
GST Council Meeting:
17 दिसंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में गुटखा-पान मसाला पर 38% टैक्स लगाने के प्रस्ताव समेत ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर चर्चा हो सकती है. इस मुद्दे पर मंत्रियों के समहू ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने गुटखा-पान पर 38 प्रतिशत ‘विशिष्ट कर आधारित शुल्क’ लगाने का प्रस्ताव पेश किया है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो गुटखा और पान मसाला महंगा हो जाएगा और इसकी बिक्री से सरकार के पास ज्यादा राजस्व आएगा.
गुटखा और पान मसाला पर यह टैक्स इन वस्तुओं के रिटेल प्राइज से जुड़ा होगा. फिलहाल इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी और इनके प्राइज के मुताबिक मुआवजा शुल्क लगता है. वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद ने मंत्रियों के एक समूह को टैक्स चोरी करने वाले इन वस्तुओं पर कैपिसिटी के हिसाब से टैक्सेशन लगाने पर विचार करने को कहा था.
प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो महंगा होगा गुटखा
ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में बनी मंत्रियों की समिति ने अपनी रिपोर्ट में गुटखा-पान मसाला पर 38 फीसदी टैक्स लगाने के लिए कहा है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर इस रिपोर्ट को अगर मंजूरी दी जाती है तो गुटखा-पान मसाला वाली चीजों पर टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी.
ऑनलाइन गेमिंग पर भी बढ़ेगा टैक्स
वहीं, जीएसटी काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग पर देय कर को बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है. हालांकि, गेमिंग इंडस्ट्री ने सरकार से ऑनलाइन गेम पर 18 प्रतिशत पर टैक्स को बनाए रखने का आग्रह किया है, क्योंकि कुल मुआवजे पर 28 प्रतिशत टैक्स के परिणामस्वरूप कर की घटना में 55 प्रतिशत की वृद्धि होगी. हालाँकि, विभिन्न रिपोर्टों से पता चला है कि जीएसटी काउंसिल टैक्स की दर बढ़ाने की इच्छुक है .