गांव में निजी सोलर प्लांट अचानक लगी आग
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के शिव आरंग गांव में निर्माणाधीन निजी सोलर प्लांट एसीएमई में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई. ट्रक में लदे कार्टन से आग धीरे-धीरे फैलती गई। ट्रक चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रक को सोलर प्लांट परिसर से दूर ले जाकर खड़ा कर दिया। आग ट्रक की बॉडी से ड्राइवर की सीट तक फैल गई। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल पहुंची तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सोलर प्लांट कई किलोमीटर में फैला हुआ है।
पुलिस के मुताबिक कागज के कार्टन में बंद सामग्री को एक ट्रक में लोड किया जा रहा था। इसी दौरान ट्रक में भरे पर्दे में अचानक आग लग गई। ट्रक की बॉडी में आग लगने के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को प्लांट परिसर से बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान आग से जले कार्टन के टुकड़े ट्रक से नीचे गिरते रहे और पास में पड़ी सूखी घास, वायरिंग और प्लेट पर गिरने लगे। इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक चालक ने ट्रक को प्लांट परिसर से बाहर निकाल कर खड़ा कर ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रक में लदे सामान के साथ ट्रक में भी आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने प्लांट में काम कर रहे मजदूरों की मदद कर आप पर काबू करने की कोशिश की. पुलिस प्रशासन के साथ ही राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। शिव थानाधिकारी रामप्रताप का कहना है कि आरंग सोलर प्लांट में ट्रक पैकिंग का सामान भरा हुआ था। ट्रक में लदे पैकिंग कार्टन में अचानक आग लग गई। ट्रक को बचाने के लिए गत्ते को नीचे रख दिया। इससे आग सोलर प्लेट्स तक पहुंच गई। शिव एसडीएम मुख्यालय पर दमकल की गाड़ी उपलब्ध नहीं होने के कारण इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर दमकल को दी गयी. करीब एक घंटे बाद जब तक दमकल पहुंची, तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। स्थानीय ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।