गैस सप्लायर पर गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने का मामला
जालोर। अनुमंडल मुख्यालय में भारत गैस सप्लायर द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. उपभोक्ताओं ने सप्लायर पर 1200 रुपए तक का गैस सिलेंडर देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बिना डायरी के भी सिलेंडर दिए जा रहे हैं। डायरी दिखाने वालों से भी 1200 रुपए लिए जाते हैं। जानकारी के अनुसार जालोर गैस सर्विस से भारत गैस की सप्लाई हर शनिवार को जसवंतपुरा आती है। जहां सुंधा माता तिराहे व मुख्य बस स्टैंड पर जालौर गैस सर्विस के वाहनों से आपूर्ति की जाती है।
मुख्य बस स्टैंड पर 1200 रुपये में खुलेआम गैस की कालाबाजारी की जा रही है. जब उनसे डायरी में एंट्री करने को कहा जाता है तो एंट्री भी नहीं की जाती है। जहां एक ओर सिलेंडर के दाम कम कर गरीब लोगों को राहत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर गैस एजेंसी धारकों से अतिरिक्त पैसा वसूला जा रहा है. ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग उठाई है। गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले गांव के अंदर ही गैस सिलेंडर सप्लाई किए जाते थे। लेकिन अब गांव से डेढ़ किलोमीटर बाहर सुंधा माता तिराहे पर सप्लाई दे रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों को 100 रुपए रिक्शे का किराया देकर सिलेंडर लाना पड़ रहा है। कई तो डेढ़ किलोमीटर दूर से भी सिलेंडर सिर पर लादकर ले आते हैं। ग्रामीणों ने गांव के अंदर गैस सप्लाई करने की मांग की है।