नॉएडा के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, धूँ धूँ करके जला ट्रक
ग्रेटर नोएडा: दनकौर कोतवाली क्षेत्र में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से जा टकराया। इस टक्कर के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना आज सुबह 4ः45 बजे की बताई जा रही है। थाना दनकौर क्षेत्रांतर्गत पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर नंबर एनएल 01 क्यू 4992 जिसमें कीया कम्पनी की गाड़ी थी और पलवल से दादरी की तरफ जाते समय सड़क के किनारे खड़ी थी।
उसी के पीछे लोहे के तार से लदा ट्रक नंबर आरजे 32 डीजी 0616 आ रहा था। तभी अचानक पीछे वाली गाड़ी द्वारा अनियंत्रित होकर कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी गई। जिसके बाद शॉर्ट सर्किट से लोहे के तार लदे ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलने पर थाना दनकौर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग बुझा दी गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। गाड़ी के जलने और टक्कर लगने से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी जिनको सडक से हटवाया जा रहा है।