इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा शतक, टेस्ट करियर की 6 पारियों में लगा चुके हैं तीन सेंचुरी
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने एक बार फिर शतक जड़ दिया है. ब्रूक अब तक अपने टेस्ट करियर की कुल 6 पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं.पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और सीरीज़ का आखिरी टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. पाकिस्तान पहले ही दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज़ गंवा चुकी है. अब तीसरे मैच में क्या होता है वो देखने की बात होगी. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) अब तक इस दौरे में शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ दिया है. इस तीसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली. ब्रूक अब तक अपने टेस्ट करियर की कुल 6 पारियों में 3 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इसी साल सितंबर में अफ्रीके के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से की थी. ब्रूक जब से लेकर अब तक कुल 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 4 मैचों की 6 पारियों में 80 के ऐवरेज से 480 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 153 रनों का रहा है.
पाकिस्तान दौरे पर लगाए तीनों शतक
ब्रूक ने पाकिस्तान दौरे पर ही अब तक अपने करियर की तीनों शतक लगाए हैं. इसमें उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 153 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 108 रनों की पारी खेली थी. अब खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली ही पारी में उन्होंने 108 रन जड़ दिए हैं. ब्रूक अब तक पाकिस्तान दौरे में 93.41 की औसत से 468 रन बना चुके हैं. वो अभी तक इस दौरे में सर्वाधिक रन बनाने खिलाड़ी भी हैं.
टी20 इंटरनेशनल से टेस्ट में दिखाया जलवा
ब्रूक इंग्लैंड में टी20 प्लेयर के रूप में खेलते हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट खेला है. वनडे में अब तक उन्होंने डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने अब इंग्लैंड के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में 26.57 की औसत और 137.77 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं इसमें उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है.