कई इलाकों में तेज तूफान से बिजली सप्लाई ठप, प्रशासन अलर्ट मोड पर
झुंझुनूं जिले में आए तेज तूफान और उसके बाद बारिश से बिजली विभाग को भारी नुकसान पहुंचा है। इस तेज तूफान में कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज तूफान, बारिश के साथ कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई।
जिले के ग्रामीण इलाकों में कई जगह बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, कई जगह रास्तों पर बड़े पेड़ टूटकर गिर गए। कई हिस्सों में तेज तूफान और बारिश से हुए नुकसान की तस्वीरें अब सामने आ रही हैं। जिले के सिंघाना, सूरजगढ़ और अन्य इलाकों में तेज सुटें के साथ हुई बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
जिले में आए तेज तूफान के कारण कई शहरों में विद्युत के पोल भी उखड़ कर गिर गए और विद्युत लाइन भी टूट गई जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ विद्युत विभाग को भी लाखों रुपए की चपत लगी है।