मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, एमएसपी में हुआ बंपर इजाफा
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खरीफ की बुआई से पहले केंद्र सरकार ने धान, उड़द, मूंग दाल, सूरजमुखी सहित कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मुल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसका सीधा फायदा कृषकों को मिलेगा। सरकार ने 7 फीसदी एमएसपी बढ़ाई गई है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4 प्रतिशत, मूंगफली पर 9 प्रतिशत, सेसमम पर 10.3 प्रतिशत, धान पर 7 प्रतिशत, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर, उड़द, सोयाबीन बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
गोयल ने कहा कि हम सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर समय-समय पर एमएसपी तय करते रहे हैं। इस साल खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, ऐसा समय में एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा। जब खुदरा महंगाई में गिरावट का रुख है।
पीयूष गोयल ने कहा कि फसल वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 142 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पिछले साल 2040 रुपये था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि धान की ए ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़ाकर 2060 रुपये से 2203 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग का एमएसपी 10.4 प्रतिशत बढ़कर 8558 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जबकि पिछले साल यह 7755 रुपये प्रति क्विंटल था।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूदी दी है। इस प्रोजेक्ट पर 5452 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
अरहर दाल की कीमत 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है। जिसमें अरहर दाल के एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी कर 7000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
उड़द दाल की एमएसपी में भी 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। अब उड़द दाल 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग के एमएसपी में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी कर 7755 रुपये से बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। मूंग में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है।
दूसरे खरीफ फसलों जैसे धान के एमएसपी को 2040 रुपये से बढ़ाकर 2183 प्रति क्विंटल कर दिया है। ग्रेड ए धान के एमएसपी को 2060 रुपये से बढ़ाकर 2203 प्रति क्विंटल कर दिया है। जबकि मक्के के एमएसपी को 1962 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2090 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। कपास के एमएसपी में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
कैबिनेट ने 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए सरकार के इस फैसले से बड़ा फायदा किसानों को होगा जो अरहर दाल की ज्यादा बुआई करने के लिए प्रेरित होंगे साथ ही उपज पर ज्यादा कीमत मिलेगी. ट्रेडर्स से लेकर मिलर्स ने सरकार ने अरहर दाल की एमएसपी में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की थी जिससे देश में अरहर दाल की ज्यादा पैदावार हो सके।