प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिस्र के दौरा का आज दूसरा और अंतिम दिन
नई दिल्ली । रूस में गृहयुद्ध और तख्तापलट का खतरा टल गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले निजी सेना ‘वैगनर’ के प्रमुख येवगेनी वी. प्रिगोझिन ने क्रेमलिन के साथ समझौते के बाद अपने लड़ाकों को वापस लौटने का आदेश दिया है।
क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन आज बेलारूस जाएंगे। उनके खिलाफ लगे आरोप हटा दिए जाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिस्र के दौरा का आज दूसरा और अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज भारतीय बोहरा दाऊदी समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार कराई गई 11वीं शताब्दी की ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद जाएंगे।