चारधाम मार्ग पर खतरनाक जोन से दुकानें हटेंगी
देहरादून. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग पर डेंजर जोन में बनीं अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए पूरे गढ़वाल मंडल में अभियान चलाया जाएगा. गढ़वाल कमिश्नर ने बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा रूट पर इस तरह के निर्माण को तत्काल हटाने के निर्देश डीएम को दे दिए हैं.
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड हादसे के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे हालात का जायजा लेने गए थे. उन्होंने बताया कि यात्रा रूट पर डेंजर जोन में बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानें बनी हुई हैं, जिन्हें हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. रुद्रप्रयाग में ऐसे ढाई सौ निर्माण को हटाया जा चुका है.
आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़, यूएसनगर में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है.