ब्रेकिंग : एबीवीपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव जीता, अध्यक्ष सहित तीन पदों पर कब्जा, एक पद एनएसयूआई ने जीता, जानिए कैसा रहा पूरा चुनाव
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव (DUSU Election) में एबीवीपी (ABVP) ने अध्यक्ष पद समेत 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं एनसीयूआई (NSUI) के खाते में एक सीट गई है।
ABVP के तुषार डेढ़ा अध्यक्ष, अपराजिता सचिव, सचिन बैसला संयुक्त सचिव तथा NSUI के अभी दहिया को उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई। इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने ABVP को बधाई दी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तुषार डेढ़ा को 23460 वोट मिले। वहीं एनएसयूआई के हितेश गुलिया उनके निकटटीम प्रतिद्वंद्वी रहे। गुलिया को 20345 वोट मिले। इस तरह से तुषार डेढ़ा 3115 वोटों से जीत हासिल कर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बन गए हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में फिर लहराया भगवा!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों – तुषार डेढ़ा ने अध्यक्ष पद पर 3115 मतों से, अपराजिता ने सचिव पद पर 12937 मतों से और सचिन बैसला ने सह-सचिव पद पर 9995 मतों से जीत दर्ज की।
उपाध्यक्ष पद पर NSUI के अभी दहिया को जीत मिली है। उन्हें 22331 वोट मिले। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ABVP के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट हासिल हुई। इस तरह उपाध्यक्ष पद पर 1829 वोट से NSUI को जीत मिली।सचिव और संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP के उम्मीदवार को ही जीत मिली है।
सचिव पद के लिए ABVP ने अपराजिता को मैदान में उतारा था। वहीं कॉन्ग्रेस ने यक्षना शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था। DUSU चुनाव में अपराजिता को 24543 वोट मिले। वहीं यक्षना के पक्ष में 11,597 वोट पड़े। इस तरह 12,937 वोटों से अपराजिता को जीत मिली। संयुक्त सचिव पद के सचिन बैसला ABVP के उम्मीदवार थे। उन्हें 24,955 वोट मिले। NSUI के शुभम चौधरी को 14,960 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस तरह सचिन बैसला 9995 वोटों से जीतकर DUSU के संयुक्त सचिव बन गए।
एक्सक्लुसिव जानकारी के अनुसार DUSU चुनाव में ABVP को अब तक 32 कॉलेजों में जीत मिली है। वहीं 9 कॉलेजों में तो ABVP ने क्लीन स्वीप किया है। यानी कि इन 9 कॉलेजों के सभी पदों पर सिर्फ ABVP के ही उम्मीदवार जीते हैं। चूँकि अभी सभी कॉलेजों के परिणाम सामने नहीं आए हैं। ऐसे में यह संख्या अभी और बढ़ने का अनुमान है।
एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठनमंत्री प्रफुल्ल आकांत ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत अभाविप पर छात्र समुदाय के विश्वास की प्रतीक है। डीयू की छात्र-शक्ति का हार्दिक धन्यवाद।
अभाविप के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने अध्यक्ष पद पर 3115 मतों से, अपराजिता ने 12937 मतों से सचिव पद पर और सचिन बैसला ने 9995 मतों से सह सचिव के पद पर जीत दर्ज की।