दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए राहुल
टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. इसको लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने अपडेट दिया है.
भारत की टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान केएल राहुल अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनको लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने अपडेट दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. राहुल को रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाया गया था. लेकिन अब वे चोटिल हो गए हैं. लिहाजा दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है. हालांकि विक्रम राठौर के मुताबिक राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उनके हाथ में हल्की दिक्कत है.
भारत और बांग्लादेश के बीच में गुरुवार से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले राहुल चोटिल हो गए हैं. क्रिकइंफो पर छपी एक खबर के मुताबिक राहुल को अभ्यास के दौरान हाथ में चोट लगी थी. हालांकि बैटिंग को कोच विक्रम राठौर ने उम्मीद जताई है कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी. उन्होंने कहा, ”यह ज्यादा सीरियस मामला नहीं लग रहा है. वे ठीक लग रहे हैं. उम्मीद है कि वे ठीक ही होंगे. डॉक्टर इस मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन उम्मीद है कि सब ठीक होगा.”
बैटिंग कोच राठौर प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल को थ्रोडाउन दे रहे थे. नेट्स सेशन के अंत में राहुल के हाथ में झटका लग गया और वे घायल हो गए. राहुल इसके बाद चोट की जगह पर हाथ रगड़ते हुए नजर आए. इसी दौरान डॉक्टर्स ने उनकी जांच की. राहुल को रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाया गया है. रोहित चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. अब रोहित दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं और राहुल के खेलने पर संदेह बना हुआ है.
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 188 रनों से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.