चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित करेंगे कप्तानी, टीम में इनको मिली जगह…

मुंबई । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। 19 फरवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति से जो टीम घोषित की है उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।

भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में शामिल
मालूम हो कि भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया था। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप चरण में 12 मुकाबले होंगे जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं और दोनों के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसका पाकिस्तान से सामना होगा और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।

सिराज, सैमसन और रेड्डी को नहीं मिली जगह

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टीम घोषित हुई है उसमें जगह नहीं मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। सिराज पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया।

शुभमन गिल होंगे उपकप्तान
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा करते वक्त बताया कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही टीम के उपकप्तान होंगे। शुभमन वनडे विश्व कप 2023 टीम का भी हिस्सा थे। चयनकर्ताओं ने वनडे विश्व कप में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया है। इनमें नए चेहरे सिर्फ यशस्वी जायवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर हैं।

कुलदीप को मिला मौका
भारतीय टीम में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हो गए थे। कुलदीप चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और उनकी जगह हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

शमी की वापसी, यशस्वी पर जताया भरोसा
वनडे विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है। शमी वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं और वह एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर वनडे प्रारूप में भी भरोसा जताया गया है और वह टीम में ओपनिंग बल्लेबाज का एक विकल्प हैं। यशस्वी 2024 में शानदार फॉर्म में दिखे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button