9 चौके 3 छक्के, 67 गेंदो में 83 रन बनाकर हुई कप्तान हिटमैन की वापसी
रायपुर। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में दिसंबर 2022 को जो नाबाद अर्धशतक की जुझारु पारी दिखाई थी, वह आज गुवाहाटी में भी श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिली। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने बता दिया कि श्रीलंका के खिलाफ वह हमेशा खेलना पसंद करते हैं। शुरुआत से ही रोहित शर्मा ने आक्रामक तेवर अपनाए और 41 गेंदों में वह अपने 50 रनों तक पहुंचे। ऐसा लग रहा था कि यह शतक और दोहरा शतक भी रोहित पूरा कर लेंगे लेकिन 67 गेंदो में 83 रन बनाकर वह पवैलियन लौट
गए। वह भले ही शतक से महरूम रह गए लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की।
यह भी पढ़े – मंगलवार के दिन करें ये काम, मिलेगा जीवन के हर संकट का समाधान…
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने टूटे अंगूठे से भी अर्धशतक जड़ दिया था। बाएं अंगूठे में चोट के कारण रोहित 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 28 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए लेकिन आखिर में भारत 9 विकेट पर 266 रन ही बना पाया था।
यह भी पढ़े – चाकू के नोक पर 8वीं क्लास के लड़के ने भरा 6वीं क्लास की लड़की की मांग…
भारत को आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन रोहित मुस्तफिजुर रहमान पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन ही जुटा पाए थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे और उसके बाद टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था। उन्हें स्कैन के लिए ढाका अस्पताल लें जाया गया था और शुरुवाती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े थे ।