73वां शतक! विराट कोहली ने साल 2023 के पहले ही वनडे में लगाया शतक

रायपुर। विराट कोहली को 2.5 साल तक शतक का इंतजार करना पड़ा था लेकिन साल 2023 उनके लिए शतक के साथ ही शुरु हुआ है। कुल 2 जीवनदान का फायदा उठाकर विराट कोहली ने अपने करियर का 73वां शतक लगाया। बांग्लादेश से हुए अंतिम वनडे में भी उनके बल्ले से शतक निकला था, इस लिहाज से लगातार उनके बल्ले से 2 लगातार वनडे शतक आए हैं। शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने शुरुआत में संभलकर खेलना शुरु किया। श्रीलंका को उनका विकेट लेने के 2 मौके मिले थे। लेकिन 52 रनों पर विकेटकीपर कुशल मेंडिस और फिर कप्तान दासुन शनका ने उनका कैच छोड़ दिया। इस तरह विराट कोहली ने आज अपनी 45वीं वनडे सेंचुरी बनाई।

भारत ने रन मशीन विराट कोहली (113) के शानदार शतक और कप्तान रोहित शर्मा (83) के अर्द्धशतक की मदद से पहले एकदिवसीय मैच में मंगलवार को श्रीलंका के सामने 374 रन का विशाल लक्ष्य रखा। कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 45वां शतक जड़ते हुए 87 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के के साथ 113 रन बनाये। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 73वां शतक है। इसके साथ कोहली (नौ) श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर (आठ) के पास था।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया लेकिन रोहित और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित- गिल ने सिर्फ 19.4 ओवर में पहले विकेट के लिये 143 रन जोड़े। गिल ने 60 गेंदों पर 11 चौकों के साथ 70 रन बनाये, जबकि रोहित ने 67 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 83 रन की पारी खेली।

दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर (28) और लोकेश राहुल (39) बड़े स्कोर बनाये बगैर पवेलियन लौट गये, हालांकि कोहली ने दूसरा छोर संभाले रखा। कोहली ने अय्यर के साथ 50 रन की साझेदारी की जबकि राहुल के साथ 90 रन जोड़े। पारी के 47वें ओवर में कोहली का शतक पूरा होने के बाद भारत की नजरें 390 रन पर थीं, हालांकि श्रीलंका ने कसी हुई गेंदबाजी करके रनगति पर लगाम लगा दी।

Show More

akhbarilal

Akhbaarilal is daily hindi news portal of Chhattisgarh. Get breaking and latest news from Indian including all states. Find latest news from Raipur. Read CG DPR News on www.akhbaarilal.in.
Back to top button